National

International Court में पूर्व CJI Dipak Misra को क्यों पड़ी फटकार?, Singapore Court ने क्यो लताड़ा?Punjabkesari TV

7 days ago

यह है भारत की न्यायपालिका का मुख्य द्वार...; वो स्थान जहां हर आम नागरिक को उम्मीद होती है कि उसे निष्पक्ष न्याय मिलेगा...; लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई हर फैसला पूरी तरह  मौलिक होता है? या फिर... कहीं कोई 'कॉपी-पेस्ट' मशीन भी चल रही है, जो पुराने को ज्यों का त्यों उठाकर सुना रही है नया इंसाफ?....आज का विषय बेहद गंभीर और चिंता पुर्ण विषय है....'कॉपी-पेस्ट' न्याय!....क्या हमारी अदालतों में दिए जा रहे फैसले अपने विचारों से उपज रहे हैं या कहीं और से उधार लिए गए विचारों का पुलिंदा हैं? क्या यह हमारी न्यायिक स्वतंत्रता के लिए खतरे की घंटी है? आज हम इसी मुद्दे पर करेंगे गहरी पड़ताल...;.