National

Israel Airstrike on Gaza: Ramadan में भी नहीं Ceasefire का असर, ग़ज़ा में जारी इज़राइल का हवाई क़हर!Punjabkesari TV

6 hours ago

07 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इज़राइल-हमास जंग किसी भी स्थिति में मानो रुकने के लिए तैयार नहीं है... सीजफायर महज एक छलावा बनकर रह गया है... क्योंकि, इज़राइल अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है... जब हम आपको ये ख़बर बता रहे हैं, उससे कुछ ही घंटों पहले इज़राइल ने एक बार फ़िर ग़ज़ा पर बड़ा ही दर्दनाक हमला किया है... इज़राइल की इस एयरस्ट्राइक में फ़िलिस्तीन के 15 नागरिकों की निर्मम हत्या हो गई है... वर्ल्ड पॉवर माने जाने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका, वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूनाइटेड नेशंस... इन सबकी लाख कोशिशों के बावजूद भी फ़िलिस्तीन के प्रमुख शहर ग़ज़ा में नरसंहार रुकने का नाम नहीं ले रहा है... ये कहना ग़लत नहीं होगा कि, ग़ज़ा में इज़राइली सुरक्षा बलों ने जिस तरह से युद्ध अपराधों को अंजाम दिया था, वो भयावह स्थिति अभी भी जस की तस बरकरार है... ये भी कहना ग़लत नहीं होगा कि, हर दिन इज़राइली सेना फ़िलिस्तीनी नागरिकों की जान ले रही है... इज़राइली नागरिक उनका खाना-पीना बंद करके उन्हें भूख से तड़पा कर मार रहे हैं... बीते कुछ घंटों पहले जो इज़राइली वायु सेना ने ग़ज़ा पर एयरस्ट्राइक की है, उसमें 15 लोगों की मौत के अलावा कई फ़िलिस्तीनी नागरिक गंभीर रूप से जख़्मी बताए जा रहे हैं...