National

US Deport Indians: America से Amritsar भेजा गया भारतीयों का दूसरा जत्था, जाने किस राज्य के कितने लोगPunjabkesari TV

4 days ago

अमेरिकी में जब से सत्ता का परिवर्तन हुआ है...तब से अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिका की सरकार सख्त हो चुकी है...जब से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बने है....तब से अमेरिका के भीतर कई सारी चीजों को लेकर कई बड़े  फैसले लिए गये है... इसमें अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को लेकर भी ट्रंप सरकार ने सख्त  फैसला लिया है.. अमेरिका से 15 फरवरी यानी शनिवार को 116 अवैध प्रवासियों से खचाखच भरा एक विमान अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा... अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के वादे के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा निर्वासित किये जाने वाले भारतीयों का दूसरा जत्था है....उन्होंने बताया कि विमान रात 10 बजे के अपेक्षित समय के बजाय रात करीब 11:30 बजे हवाई अड्डे पर उतरा...;. अमेरिका से अवैध प्रवासियों के वापस आने के बाद देश में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है....विपक्ष के लोग सरकार पर जमकर बरस है.. इस वीडियो में जानेंगे कि कोशिश करेंगे कि अमेरिका से आये प्रवासी को क्यों अमृत शहर के एयरपोर्ट पर उतारा गया.... फिर आगे जानेंगे की कोशिश करेंगे अवैध प्रवासियों में सबसे ज्यादा नागरिक के किस राज्य के  है...