National

SpaDeX Mission: Space में ISRO ने रचा इतिहास, Space Docking सिस्टम में हासिल की कामयाबी|Punjabkesari TV

2 months ago

भारत 21वीं सदी में नए आयाम स्थापित कर रहा है. भारत के वैज्ञानिकों का कड़ा परिश्रम और कई वर्षों की मेहनत ने आज भारत की छवि एक आधुनिक राष्ट्र के रूप में स्थापित की है. भारत ने स्पेस में दो सैटेलाइट की डॉकिंग में सफलता पाई है. भारत ऐसा कारनामा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. भारत की सफलता ने भारत के भविष्य में भारत के बड़े मीशन जैसे स्पेस सेंटर बनाने और मून मीशन में काम आएगी. भारत की इस क्षेत्र में सफलता ने नया इतिहास रच दिया है.