Indian Navy का पराक्रम, INS Sumitra ने 19 पाकिस्तानियों-ईरानी जहाज को लुटेरों के कब्जे से कराया मुक्तPunjabkesari TV
10 months ago समुद्री डाकुओं के खिलाफ भारतीय नौसेना ने बड़ा अभियान चलाया हुआ है.... अब समुद्र में डाकुओं की खैर नहीं... क्योंकि अब भारतीय नौसेना समुद्र में आर पार के मूड में आ गई है... भारतीय युद्धपोत ‘आईएनएस सुमित्रा’ ने सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री डाकुओं को करारा जवाब दिया है. भारतीय नौसेना ने मछली पकड़ने वाले ईरानी जहाज ‘इमान’ पर सोमवार को समुद्री डकैती की कोशिश को नाकाम कर दिया. साथ ही इंडियन नेवी ने 19 पाकिस्तानियों को समुद्री डाकुओं के चंगुल से बचाया है... जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं....