India-China Border पर K-9 Vajra ने संभाला मोर्चा, Defence Ministry ने L&T के साथ की डील |LAC |ArmyPunjabkesari TV
5 hours ago आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ भारत दुनिया की महाशक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत लगातार अपनी सैन्य शक्ति को सशक्त कर रहा है. इसी कड़ी में सरकार जल्दी ही 100 वज्र तोपें खरीदने वाली है. इसे भारतीय कंपनी एलएंडटी (L & T) स्वदेश में ही बनाएगी. इन तोपों को चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी (LAC) पर तैनात किया जाएगा.