2024 में NDA vs INDIA होगा? | Opposition Unity | Opposition New NamePunjabkesari TV
1 year ago 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है... वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की तैयारी भी जोरो-शोरो से शुरु हो गई है... यानी कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव की तारीख का कांउटडाउन शुरु हो चुका है... जिसको लेकर कल एक तरफ कर्नाटक की राजधानी बेंगुलुरु से विपक्षी पार्टियों के 26 दल ने हुंकार भरी तो वहीं एनडीए ने राजधानी दिल्ली के अशोका होटल से 38 वाला फंडा का दांव खेला... NDA से लेकर INDIA सभी राजनीतिक पार्टियां अपने किले को मजबूत करने के लिए कुनबे को बढ़ा रही है... और इस कुनबे को बढ़ाने की सीधा मकसद 2024 का सियासी दंगल फतह करना... दरअसल कांग्रेस का एलांयस जो पहले UPA पहले के नाम से जाना जाता था वो अब INDIA के नाम से जाना जाएगा... पूरी लड़ाई अब दो गुटों में तब्दील हो गई है... यानी 2024 में चक दे इंडिया होगा... या फिर चक दे NDA ये सबसे बड़ा सवाल है... वहीं विपक्षी पार्टियों की मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा कि अब ये लड़ाई NDA और इंडिया के बीच में है