बड़ा खुलासा, Mumbai में पकड़ा गया Pakistan जा रहा Chinese Cargo Ship,Nuclear बनाने वाली सामग्री जब्तPunjabkesari TV
9 months ago भारत के दो पड़ोसी मुल्क... एक पाकिस्तान दूसरा चीन जिसे ड्रैगन कहते हैं... ये दोनों मुल्क भारत के खिलाफ कोई न कोई साजिशें रचते रहते हैं... लेकिन हिंदुस्तान की ताकत के आगे इनके मसूंबो पर पानी फिर जाता है... ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है... जब भारत ने चीन और पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया... चीन से पाकिस्तान जा रहे एक कार्गो शिप को सुरक्षा एजेंसियों ने मुंबई में जब्त कर लिया....मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जहाज में परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए जरूरी सामानों की खेप है, लेकिन पाकिस्तान का कहना है इसमें कोई सच्चाई नहीं है.