UN on Human Rights Violation: India में मानवाधिकारों का उल्लंघन, भारत ने UN में सुनाई खरी-खरी | ModiPunjabkesari TV
17 hours ago संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने भारत को लेकर टिप्पणी की है.. इसमें भारत के दो राज्य कश्मीर और मणिपुर की बात कही गयी है.. इस रिपोर्ट में गाजा अफगानिस्तान से लेकर अमेरिका तक का जिक्र है. लेकिन हास्यास्पद बात यह है कि इस रिपोर्ट में पाकिस्तान का जिक्र नहीं हैं. जहां अल्पसंख्यंको के साथ खुले तौर पर मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है.