जल्द ही POK India में होने वाला है शामिल! UNGA में Pakistan को दिखाई गई औकात | India Slams PakistanPunjabkesari TV
1 year ago कश्मीर की राह में जिदंगी पाकिस्तान हो गई, कश्मीर-कश्मीर चिल्लाते रहे,खुद की जमीन कब्रिस्तान हो गई...ये कहावत पाकिस्तान पर बिल्कुल सटीक बैठती है... पाकिस्तान के पीएम अपना मुल्क तो संभाल नहीं पा रहे हैं... उन्हें कश्मीर चाहिए... आज दुनिया पाकिस्तान को कह रही है कि अरे भाई पहले आप अपना मुल्क तो सही से संभाल लीजिए... फिर कश्मीर-कश्मीर चिल्लाना... पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं... तालिबान पाकिस्तान के सिर पर तांडव मचा रखा है.... वहां के लोग आर्थिक तंगी से बदहाल हो चुके हैं... महंगाई चरम पर है... लेकिन कुछ भी हो पाकिस्तान के वजीरे आजम को कश्मीर चाहिए... कश्मीर में चक्कर में पाकिस्तान कितनी बार तो इंटरनेशनल मंच पर बेइज्ज भी हो चुका है... लेकिन फिर भी कश्मीर-कश्मीर रट लगाए रहता है... दरअसल पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने 22 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र को संबोधित करते हुए एक बार फिर कश्मीर राग अलापा... उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर पर प्रस्ताव पास करने और वहां मिलिट्री हस्तक्षेप की मांग की... जिस पर भारत ने एक बार पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाते हुए दो टुक जवाब दिया... संयुक्त राष्ट्र में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है... पाकिस्तान को हमारे आंतरिक मामलों में बोलने का कोई अधिकार नहीं.... पीओके तुरंत खाली करें