Tawang Clash के बाद China ने अलापा दोस्ती का राग: “India से बेहतर संबंध बनाने को तैयार”Punjabkesari TV
2 years ago अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारतीय जवानों के बीच हुई झड़प के बाद पहली बार चीन का बयान सामने आया है... चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज एक बार फिर भारत के साथ दोस्ती का राग अलापा है... उन्होंने राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से संचार बनाए रखने की बात कही है... वांग ने कहा कि दोनों देश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं... वांग यी ने कहा कि हम चीन-भारत संबंधों के स्थिर और मजबूत विकास की दिशा में भारत के साथ काम करने के लिए तैयार हैं... चीनी विदेश मंत्री का यह बयान अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को हुई झड़प की पृष्ठभूमि में आया है...