National

India Bangladesh Border Tension: सीमा पर कांटेदार तारबंदी से बांग्लादेश परेशान, भारत ने कर दिया खेल!Punjabkesari TV

20 hours ago

भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश.....कुछ महीने पहले बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ... तख्तापलट के समय से बांग्लादेश अपने आंतरिक मामलों से परेशान है...बांग्लादेश में जब से तख्तापलट हुआ है तब से भारत के साथ उसके रिश्ते में खटास आ गई है.... वजह है... बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री  शेख हसीना को पनाह देना....शेख हसीना को पनाह देने के वजह से बांग्लादेश से भारत के रिश्तों में तल्खी आ गई है.... इसके बाद फिर एक बार भारत बांग्लादेश आमने- सामने है..... वजह है... अब दोनों देश सीमा पर बाड़ लगाने के मसले पर आमने-सामने दिख रहे हैं.... सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश को भारत द्वारा सीमा पर  काटेदार तारबंद लगाने इस कदर नागवार गुजरा है कि उसने रविवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब तक कर लिया...लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि कांटेदार तार लगाने का काम आगे भी जारी रहेगा...