National

Semi Final के Result से घबराया विपक्ष! क्यों Postponed हुई India Alliance की Meeting? Result 2023Punjabkesari TV

1 year ago

हाल ही में आए विधान सभा चुनावों ने सबको भौचक्का करके रख दिया है. विपक्ष का हर शख़्स सकते में नज़र आ रहा है. जिस तरह से बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किले को फतह किया है वो वाक़ई में क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. बीजेपी चारों-तरफ़ से वाह-वहाई लूट रही है. बीजेपी जितनी ख़ुश नज़र आ रही है, उतना ही इंडिया एलायंस के नेता ग़मगीन नज़र आ रहे हैं. मानो, उन्हें समझ ना आ रहा हो... अरे, भाई ये हो क्या गया है? पर फिर भी दबी ज़ुबान बीजेपी को बधाई दे रहे हैं...