National

आरोपी की जगह Judge Nagma Khan को अरेस्ट करने पहुंच गई UP Police,फिर जो हुआ..देखकर चौंक जाएंगे आप!Punjabkesari TV

7 hours ago

उत्तर प्रदेश की पुलिस एक बार फिर चर्चा में है...;. इस बार यूपी पुलिस के सुर्खियों में होने की वजह बेहद हैरान करने वाली है...;. यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी की तलाश शुरू की... जो असल में कोई अपराधी नहीं बल्कि अदालत में न्याय देने वाली महिला जज थीं... जी हां, पुलिस ने जिस शख्स के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और कुर्की की कार्रवाई करनी थी...उसकी जगह जज नगमा खान का नाम रिपोर्ट में डाल दिया... इस चौंकाने वाली घटना ने न सिर्फ यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि न्यायिक व्यवस्था की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है... चलिए इस वीडियो में जानते है कि आखिर ये पूरा मामला  क्या है?