Aligarh Saas Damad Love Story Update: सास को भगा ले गया दामाद, इधर ससुर परेशान!, सदमे में बेटी!Punjabkesari TV
8 hours ago कलयुग के इस दौर में कुछ खबरें ऐसी होती है....जो रिश्तों को शर्मसार कर देती है....मां-बेटे जैसे रिशता.... सांस और दामाद का होता है.... लेकिन अलीगढ़ के एक खबर ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया....अलीगढ़ में मां ने अपनी बेटी की पति के साथ ही रफूचक्कर हो गई....कलियुगी मां ने अपनी बेटी के होने वाला दूल्हा ही छीन लिया.....जब से ये खबर सामने आई है तब से इस मामले में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है.... अब इस खबर में एक बात सामने आ रही है कि दामाद के साथ रफूचक्कर होने की पूरी स्क्रिप्ट सांस ने लिखी है....वह हर दिन अपने दामाद से 15 घंटे से ज्यादा बातें करती थी.... इस मामले के तूल पकड़ने के बाद होने वाले ससुर ने अपने होने वाले दामाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है...इसके अलावा पति जितेंद्र कुमार ने भागने से पहले अपनी पत्नी द्वारा बनाए गए स्क्रीप्ट की पोल खोल कर रख दी है...