सामने आई वजह, ICICI BANK ने क्यों 17 हजार CREDIT CARD को अचानक किया BLOCK? | RBIPunjabkesari TV
8 months ago अचानक ही ICICI ने 17000 नए कस्टमर्स के क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया है... ब्लॉक करने के बाद बैंक ने कहा कि जिन कस्टमर्स के क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक किया गया है... उन कस्टमर्स के लिए नए क्रेडिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं... बता दें कि ब्लॉक किए गए कार्ड की संख्या बैंक के क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो का लगभग 0.1% है... बैंक ने क्रेडिट कार्ड के तत्काल ब्लॉक करने के पीछे की वजह भी बताई... बैंक ने कहा कि कथित तौर पर इन कार्ड का डेटा लीक हुआ और "गलत यूजर्स" तक पहुंचा है.... ICICI Bank के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जारी किए गए लगभग 17,000 क्रेडिट कार्ड "गलती से हमारे डिजिटल चैनलों में गलत यूजर्स के लिए मैप हो गए थे".... सबसे बड़ी बात ये है कि यह चौंकाने वाला खुलासा तब सामने आया जब बैंक के संबंधित ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर बैंक के iMobile Pay App की सुरक्षा के बारे में अपनी आशंकाएं व्यक्त कीं... लोगों की शिकायत करने के बाद बैंक फौरन हरकत में आया और हजारों क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया... कुछ दिन पहले ही RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 35A के तहत बड़ा एक्शन लेते हुए बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहक जोड़ने पर बैन लगा दिया था... जिससे कोटक बैंक को भारी मात्रा में नुकसान भी हुआ... Stock Market ओपन होते ही बैंक का शेयर करीब 10 फीसदी टूटकर खुला