National

HRTC Bus Attack in Punjab: पंजाब में फिर Himachal की बसों पर हमला, लिखा Khalistan, यात्री दहशत में|Punjabkesari TV

1 month ago

हिमाचल प्रदेश की बसों को पंजाब में... एक बार फिर से निशाना बनाया गया हैं... पंजाब के अमृतसर शहर में हिमाचल रोडवेज की... 4 बसों पर हमला कर उन्हें तोड़फोड़ कर... नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई हैं...और सिर्फ इतना ही नहीं... बल्कि हिमाचल से आने वाली बसों पर आपत्तिजनक शब्द भी लिख गए... जिससे बसों में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई... वहीं बस पर हमला कर रहे हमलावरों ने... लाठी, दंडों और पत्थर से बस को निशाना बनाया... जिसके बाद इस घटना को अंजाम देकर...  सभी हमलावर मौके से फरार हो गए... जिसके बाद हिमाचल प्रदेश की सरकार ने... इस मामले को संज्ञान लेते हुए... यात्रियों की सुरक्षा और उनकी आवाजाही को ध्यान में रखते हुए... HRTC की बसों को पंजाब में न रूकने का आदेश दे दिया हैं...