Champions Trophy 2025: Pakistan के लिए कितनी आसान होगी INDIA की राह?|IND Vs PAK| Virat Kohli | PCBPunjabkesari TV
1 month ago 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है...पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो वाला मैच होगा...अगर पाकिस्तान हर बार की तरह भारत से हार जाती है तो चैंपियंस ट्रॉफी की आगे की राह पाकिस्तान के लिए लगभग खत्म हो जाएगी... ऐसे में सवाल है कि पाकिस्तान के लिए भारत की चुनौती कितनी आसान होगी... क्या पाकिस्तान भारत पर भारी पड़ेगा या विश्व कप 2023 की तरह ही भारत का रंग पूरे पाकिस्तान पर चढ़ेगा.... दुबई में होने वाले इस महामुकाबले में हवा किस ओर चलेगी....आइए इन सभी सवालों के जवाब इस वीडियो में जानने की कोशिश करते हैं....