America में कैसे पुल में जा घुसा जहाज? पल भर में ढह गया 47 साल पुराना पुल | Baltimore Bridge CollapsePunjabkesari TV
9 months ago अमेरिका के बाल्टीमोर में मंगलवार को हुए दिल दहलाने वाले हादसे ने सबको चौंका दिया.... अमेरिका के बाल्टीमोर में मंगलवार तड़के एक विशाल मालवाहक जहाज 'फ्रांसिस स्कॉट की' ब्रिज में घुस गया, जिसके बाद करीब 2.5 किलोमीटर लंबा पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया... पुल पर मौजूद कारें और लोग सभी नीचे ठंडे पानी में समा गए... दिन भर चले बचाव अभियान को जब शाम को रोका गया तब तक छह लोग लापता थे... कोस्ट गार्ड ने मंगलवार शाम को बताया कि छह लोगों को मृत मान लिया गया है....