Delhi Election 2025:Arvind Kejriwal का दावा-गिरफ्तार होंगी Atishi,Sisodia के घर होगी CBI की raid|BJPPunjabkesari TV
2 months ago दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत जोरों पर है. दिल्ली के सियासी पिच में कभी नेताओं की बयानबाजी और दावे देखने को मिलते है, तो कभी लेटर वार से शब्दों के प्रहार किये जाते है. ऐसा ही एक और किस्सा या कहे दावा दिल्ली में आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फिर से किया है. जिसमें उन्होंने आने वाले दिनों में उनकी पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ क्या होगा, उसके बारे में पहले से जनता को संकेत दे दिया है.