Mahakumbh 2025: प्रयागराज में सदी का पहला महाकुंभ, आजादी से अब तक कितना बदला कुंभ | PrayagrajPunjabkesari TV
9 hours ago प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर सदी का पहला महाकुंभ हो रहा है.. 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके है..26 फरवरी तक चलने वाले इस कुंभ में अनुमान लगाया जा रहा है कि 45 करोड़ के करीब श्रद्धालु स्नान करेंगे..आजाद भारत के पहले कुंभ की बात की जाए तो उस समय जब भारत की कुल आबादी 33 करोड़ थी तो करीब एक करोड़ लोगों ने उस कुंभ में स्नान किया था.. आजाद भारत का पहला कुंभ प्रयागराज में साल 1954 में लगा था.