Sambhal Bawadi Update: संभल बावड़ी में मिली दूसरी मंजिल, आखिर कितनी मंजिला है बावड़ी| Yogi| AkhileshPunjabkesari TV
2 days ago बावड़ी में 11वें दिन भी खुदाई जारी है.. इस दौरान संभल बावड़ी की दूसरी मंजिल का दरवाजा नजर आया है....इससे पहले संभल बावड़ी में पहला दरवाजा नजर आया था.. जिसमें मलवा हटाए जाने के बाद सीढ़ियां नजर आ रही थीं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर चंदौसी इलाके में स्थित ये राजा की बावड़ी कितने मंजिला है...कुछ जानकार इस बावड़ी तीन मंजिल होने का दावा कर रहे है..लेकिन इस बावड़ी की खुदाई जारी है..इसमें कितनी मंजिले है इसका पता खुदाई समाप्त होने के बाद ही चल सकेगा