National

Punjab सरकार का Drugs के खिलाफ अभियान तेज, मान का Bulldozer ढहा रहा तस्करों के घर! | Latest News AAPPunjabkesari TV

6 hours ago

एक भ्रम है कि, पंजाब और नशा एक-दूसरे के पूरक हैं... बस, इसी भ्रम को तोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी की पंजाब में भगवंत मान सिंह सरकार इन दिनों सड़कों पर दौड़ रही है... इन दिनों एक के बाद एक गड़गड़ कर अपराधियों के घरों पर मान का बुलडोजर गरज रहा है... यूपी के योगी राज से निकली बुलडोजर एक्शन की अवधारणा या यूं कहें कि, बुलडोजर न्याय शुरुआत से ही विवादों का शिकार रहा है... लेकिन, सरकारें तब भी इसे अपनाती रही हैं... अपनाने के पीछे सरकारों ने स्क्यूज अलग-अलग दिए हैं... किसी ने कहा कि, मकान सरकारी ज़मीन पर बना है, तो किसी ने कोई और तर्क दिया... लेकिन, सवाल सबसे बड़ा यही खड़ा हुआ कि, तब ही क्यों पता चला कि, अपराधी का मकान गैरकानूनी है, जब उसका अपराध उजागर हो गया?... ख़ैर, बात पंजाब में नशा तस्करों के ख़िलाफ़ बुलडोजर एक्शन की करते हैं...