Iran-Israel के बीच संभावित War के दौरान ईरान ने क्यों की अब तक की सबसे बड़ी Military Exercise? TrumpPunjabkesari TV
1 month ago मिडिल ईस्ट पलटी मार रहा है... मानो हवा इज़राइल के ख़िलाफ़ चलने लगी है... अगर ऐसा नहीं है तो नेतन्याहू के देश में बसों में होने वाले सीरियल ब्लास्ट क्या बता रहे हैं?... ग़ज़ा में इज़राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष विराम के दौरान ही ईरान का शक्ति प्रदर्शन क्या बता रहा है?... आख़िर ईरान इतने बड़े लेवल पर जाकर सैन्य अभ्यास क्यों कर रहा है?... ईरानी लोग सोशल मीडिया पर इंशाअल्लाह क्यों लिख रहे हैं?... क्या डेढ़ साल से दुबक कर बैठा ईरान कोई बड़ा पलटवार करने वाला है... सवाल तो ये भी है कि, ईरान के पास अचानक से ये ताक़त आख़िर आ कहां से रही है?... कौन है जो ईरान का सिरपरस्त है?... आइए, मिडिल ईस्ट वॉर की कहानी नई ज़ुबानी में बताते हैं...