National

रूस में 1300+ किमी कैसे घुसे यूक्रेन के ड्रोन?, क्या हैं kamikazes? | Ukraine Drone Attack on RussiaPunjabkesari TV

1 month ago

एक ऐसा युद्ध जो कब न्यूक्लियर वॉर में तब्दील हो जाए... कोई नहीं जानता... एक ऐसा युद्ध... जिसमें पश्चिमी ताकतें भरपूर घी डालने का काम कर रही हैं... एक ऐसा युद्ध जो वर्ल्ड पॉवर कौन होगा?... ये डिसाइड करने वाला है... जी हां, हम बात कर रहे हैं... रूस-यूक्रेन युद्ध की... अब इस लड़ाई ने अत्याधुनिक घातक मोड़ ले लिया है... बीते 21 दिसंबर को रूस के कजान शहर में 3 रिहायशी इमारतों पर ड्रोनों से हमला किया गया... ये हमला ठीक वैसा ही था... जैसी त्रासदी अमेरिका में 9/11 को घटी थी... 2001 में आतंकवाद की इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया था... और अब जब हम 2024 में तब भी हम कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं... कजान में हुए ड्रोन हमले और अमेरिका में 2001 में हुए 9/11 हमले काफी सिमिलर हैं... तो आइए, इस लिए जानते हैं कि, आखिर रूस की सीमा के भीतर ठीक 1300 किलो मीटर दूर जाकर वहां जहां इसी साल 16वां BRICS summit आयोजित किया गया था... वहां, आखिर यूक्रेन का ये हमलावर ड्रोन पहुंचा कैसे?... और ये ड्रोन क्या थे?... इनका नाम क्या था?... वीडियो के आखिर तक बने रहिए... परत-दर-परत बताते हैं...