Nagpur Violence Updates: नागपुर में कैसे भड़की हिंसा की आग?, जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी!| MaharashtraPunjabkesari TV
3 hours ago नागपुर के महल इलाके में सोमवार शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई... दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके, इलाके में आगजनी की और वाहनों में तोड़फोड़ करते देखे गए.... इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया...; अब सवाल ये है कि आखिर ये हिंसा भड़की कैसे?.और कैसे ये इतनी भयावह हो गई...बातों का न घुमाते हुए आइए आपको पूरा मामला बताते हैं...