National

South Korea Plane Crash Update: प्लेन क्रैश में जिंदा जल गए यात्री!,तकनीकी खराबी या है कोई मिस्ट्री?Punjabkesari TV

1 month ago

दक्षिण कोरिया से एक बड़ी और भयानक विमान हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें 179 लोगों की जान चली गई. यह हादसा मुआन एयरपोर्ट पर हुआ, जहां एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया. विमान में कुल 181 लोग सवार थे. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और एयरपोर्ट authorities ने इसे एक गंभीर दुर्घटना करार दिया है. इस घटना से देशभर में शोक की लहर है.