HMPV Virus in India: Corona के बाद HMPV वायरस का Countdown, फिर लगेगा Lockdown! Latest Hindi NewsPunjabkesari TV
23 hours ago सवाल है कि, क्या दुनिया नए लॉकडाउन की आहट सुन रही है?... सवाल है कि, क्या दुनिया के विनाश की शुरुआत ड्रैगन ही करेगा?... कोरोना फैला तो चाइना से फैला... अब HMPV वायरस फैल रहा है तो वो भी चाइना से ही फैल रहा है... आख़िर, क्यों?... ऐसा क्या हो रहा है चाइना में?... प्रकृति, एक संपूर्ण देश के अगेंस्ट क्यों जाकर खड़ी हो गई है?... कोरोना के बाद अब एक बार फिर HMPV वायरस ने भी दुनिया को भयभीत कर दिया है... लोग डरे हुए हैं... सहमे हुए हैं... अभी बहुत से घराने ऐसे हैं जो कोरोना की मार से उपज तक नहीं पाए हैं... ऐसे में उनके सामने एक और नई प्राकृतिक आपदा मलकुल मौत से कम नहीं है... दो-चार दिनों से कानों में काल की तरह सुनाई पड़ रही HMPV वायरस की आहट बहुत डरावनी है... ऐसा लग रहा है, पटरी पर चल रही गाड़ी बस पटरी से उतने वाली है और एक दर्दनाक हादसा होने वाला है... क्योंकि, अभी तक हम कोरोना में जेसीबी से कूड़े-कचरे की तरह ज़मीन में दबाई गई लाशों को भूल तक नहीं पाए हैं... लोग अपनों को हाथ लगाने को भी तरस गए थे... और ये आख़िरी ख़्वाहिश लेकर मुर्दा जीवित हैं... क्या अब HMPV वायरस भी दुनिया के लिए काल बनने वाला है?...