Hit and Run Law में ऐसा क्या है जिससे डर गए ड्राइवर?,Transporters की हड़ताल के आगे झुकेगी सरकार?Punjabkesari TV
1 year ago 20 दिसंबर 2023 का दिन था... गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में IPC और CRPC बिल पर बोल रहे थे.... उसी दौरान गृह मंत्री शाह ने बताया कि नए क्रिमिनल लॉ बिल के तहत अब रोड रेज या सड़क पर एक्सीडेंट करके फरार होने वाले लोग कानून से नहीं बच पाएंगे. उनके लिए सख्त और सटीक कानून आया है.... बस अमित शाह के इसी बयान और कानून के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है... बवाल ऐसा है कि, नए कानून के खिलाफ ट्रक चालक और ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर हैं.