115 सड़कें बंद, 212 ट्रांसफार्मर प्रभावित, Himachal Pradesh में पहली मानसूनी बारिश का कहर! | WeatherPunjabkesari TV
5 months ago हिमाचल प्रदेश में 3 जुलाई की रात हुई भारी बारिश के बाद से तबाही का भयावह मंजर देखने को मिल रहा है... राज्य कई हिस्सों में भूस्खलन और पेड़ों के गिरने की घटनाएं कई गुना ज्यादा बढ़ गई हैं... एक रात की बारिश से सड़कों के बाधित होने का आंकड़ा दोगुना हो चुका है... वहीं अब वाटर सप्लाई की स्कीमें भी बाधित हो चुकी हैं... इसके साथ ही बिजली की सप्लाई को सुचारू किया गया है... जहां बीते दिन बिजली के ट्रांसफॉर्मर बाधित होने का आंकड़ा 319 था, तो अब यह आंकड़ा कम होकर 212 रह चुका है... मानसून की बारिशों को देखते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है... लोगों से बिना वजह सफर और नदी नालों के करीब न जाने की अपील की गई है...