National

Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Death In Israel Attack: मारा गया आतंक का नसरल्लाह| Beirut | LebanonPunjabkesari TV

2 months ago

पूरे देश की नजर इजरायल और लेबनान के युद्ध पर है... इजरायल ने कसम खा ली है की  हिजबुल्लाह  का अंत ही इजराइल का मकसद है... इसलिए हिजबुल्लाह को समाप्त करने के लिए इजरायल ताबड़तोड़ रॉकेट लेबनान की राजधानी बेरूत पर दाग रहा है... बात रॉकेट तक ही नहीं थमी है कभी बम की आवाज... कभी मिसाइल की आवाज... हिज्जबुल्लहा के लोग सुनकर खौफ के साएं में जीने को मजबूर है...इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के यूनाइटेड नेशंस (UN) में स्पीच के करीब एक घंटे बाद बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर मिसाइलें दागीं गई... जिससे हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया...इस हमले में 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी... और 90 से ज्यादा लोग घायल हो गये...इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब इस हमले में मारी गई है... हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह के मारे जाने की पुष्टि करते IDF के चीफ़ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हालेवी ने मौत की पुष्टि कर दी है...