Haryana के Nuh और Sohna में हुई जमकर हिंसा, उपद्रवियों ने कई गाड़ियां फूंकी, 5 मौतें और कई घायलPunjabkesari TV
1 year ago बीते कुछ समय में देशभर में से कई तरह की हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। इस बार सांप्रदायिक तनाव की वजह से हरियाणा के नूंह में जमकर हिंसा हुई। दरअसल बीते सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा नूंह में से बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। तय प्लान के मुताबिक मेवात में शिव मंदिर के सामने से बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी, तभी यात्रा पर पथराव हो गया। इस बृजमंडल यात्रा में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे। थोड़ी ही देर में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि देखते ही देखते कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। कई दुकानों में तोड़फोड़ शुरू हो गई। सब तरफ बस भीड़ ही भीड़ थी। कई लोग पथराव में घायल हो चुके थे। मोनू मानेसर ने पहले ही वीडियो शेयर कर यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की थी. इतना ही नहीं मोनू मानेसर ने कहा था कि वह खुद भी इस रैली में शामिल होगा. हालांकि, मोनू मानेसर इस यात्रा में नहीं आया, लेकिन बिट्टू बजरंगी नाम के कथित गोरक्षक के शामिल होने पर तनाव बढ़ा।