National

Haryana में BJP का Dalit card पास तो Bihar में क्यों फेल? Election | Congress | Selja Kumar | HoodaPunjabkesari TV

2 months ago

जहां चुनाव है, वहां दलित इंपॉर्टेंट हैं... सच है... कड़वा है... लेकिन, सच तो सच है... हरियाणा में बीजेपी को कांग्रेस की कुमारी शैलजा की काफी फिक्र हो रही है... क्योंकि, कुमारी शैलजा हरियाणा कांग्रेस में बड़ी दलित नेत्री हैं... बीते कुछ दिनों से शैलजा को लेकर सियासत का बाजार भरपूर गर्म है... क्योंकि, हरियाणा में विधानसभा चुनाव है... माना जा रहा है, कांग्रेस सीट शेयरिंग को लेकर हुड्डा परिवार के आगे कांग्रेस हाईकमान ने शैलजा को निराश करके भेजा है... अब बीजेपी इस बात का पूरा फायदा उठाना चाहती है... पूर्व सीएम मनोहर लाल के बयान के बाद तो कुमारी शैलजा को लेकर बीजेपी के बयानों की और भी कई विपक्षी दलों की मानो एक फेहरिस्त सी लग गई है... गरमाई सियासत में मनोहर लाल ने चालाकी भरी चाल चलते हुए कुमारी शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का न्योता दिया है... एक कार्यक्रम में कहा कि, “बहन कुमारी शैलजा का कांग्रेस में अपमान हुआ है... हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है... और हम तैयार हैं उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए.”... बीजेपी के न्योते की खबर आग की तरह फैल गई... तो जब मीडिया मनोहर लाल की तरफ लपका तो उन्होंने अपनी चाल बदल दी... सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, “कुछ बातें रणनीतिक होती हैं... उन्हें रणनीतिक ही रहने दें.”...