National

कौन है Tim Walz? जिन्हें Kamala Harris ने बनाया अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीद्वार| US ElectionsPunjabkesari TV

1 month ago

दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नवंबर में होने है... इसके लिए अमेरिका के दो प्रमुख दल रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है.. बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिका के पूर्वराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव लड़ेंगे और डेमोक्रेटिक पार्टी ने वर्तमान में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को जो बाईडन के हटने के बाद अपना उम्मीदवार बनाया है...कमला हैरिस भारतीय और अफ्रीकी मूल की पहली महिला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मुख्यपार्टी से उम्मीदवार बनी है.. कमला के उम्मीदवार बनने के बाद उन्होंने इस चुनाव के लिए अपने रनिंग मेट की घोषणा कर दी है.... उन्होंने फिलाडेल्फिया के टेम्पल विश्वविद्यालय में यह घोषणा की है...कमला ने यहां पर मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ को अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया... इस दौरान उन्होने अपनी स्पीच में कहा कि ‘ हमारी लड़ाई डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नहीं है, हम अमेरिका के भविष्य के लिए लड़ेंगे, हम अपनी अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने, गन वायलेंस से आजादी और महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ेंगे, इस दौरान उन्होंने एक अलग अंदाज में टिम वाल्ज को परिचित कराते हुए कहा कि उन्होंने गवर्नर, एक कोच, एक शिक्षक और एक अनुभवी के रूप में काम किया है..उन्होंने अपने जैसे कामकाजी परिवारों के लिए काम किया है... साथ ही कमला ने कहा कि 91 दिनों में इन्हे लोग एक अलग पहचान से अमेरिका के उप राष्ट्रपति के तौर पर जानेंगे..