National

Delhi: Bhalswa Dairy इलाके में Police की छापेमारी में मिला आतंकी साजिश से जुड़ा समानPunjabkesari TV

2 years ago

राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में बीते शुक्रवार की रात भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंची तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।  शुरुआती कुछ घंटों में तो किसी को यह समझ में ही नहीं आया कि आखिरकार माजरा क्या है? देखते ही देखते पुलिस के आला अधिकारी भी वहां पहुंचे और कुछ घंटों के बाद लोगों को मालूम हुआ कि इलाके के एक घर के अंदर ही किसी वारदात को अंजाम दिया गया है। शुरुआती दौर में तो लोगों का शक किसी हत्या जैसी वारदात की तरफ जा रहा था लेकिन तकरीबन 2 घंटे बाद लोगों को जानकारी मिली कि यहां पुलिस की स्पेशल सेल की छापेमारी चल रही है।  कई घंटों तक पुलिस के अधिकारी घर के अंदर ही रहे जहां पूरे घर की तलाशी ली गई और आखिरकार छापेमारी के दौरान  घर के अंदर से दो ग्रेनेड और कुछ अन्य सामान पुलिस को बरामद हुए।  इन हथियारों को देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते गुरुवार को जहांगीरपुरी इलाके में पकड़े गए दोनों संदिग्ध किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और उसकी पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी थी जिसका ब्लूप्रिंट तैयार हो चुका था लेकिन उससे पहले स्पेशल सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गुरुवार को जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। ये सब गतिविधियां किसी बड़े आतंकी प्लानिंग की तरफ इशारा कर रही हैं।  दोनों संदिग्धों को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।