National

Delhi Firing: ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौतPunjabkesari TV

3 months ago

राजधानी दिल्ली में आए दिन सरेआम फायरिंग की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। ताजा मामला साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश के ई ब्लॉक का है। जहां गुरुवार देर रात अज्ञात बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।  बदमाशों ने जिम के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की। नादिर अहमद शाह नाम के व्यक्ति को 5 गोलियां लगी। उसके दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी।  नादिर शाह जिम का मालिक था, उसने पार्टनरशिप में जिम खोला था। मौके पर मौजूद RWA की प्रेसिडेंट राजेंद्र शारदा ने बताया कि जिम ओनर नादिर शाह ने 5-6 महीने पहले ही यहां जिम शुरू किया था। गुरुवार रात को जब वह जिम बंद करके गाड़ी में जाने लगे, तभी बदमाशों ने उन पर फायरिंग की और वहां से फरार हो गए।