CM Rekha gupta vs Atishi: दिल्ली सरकार का खजाना किसने किया खाली? | AAP | Arvind Kejriwal | BJPPunjabkesari TV
3 hours ago राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी के परचम तले बनी राज्य सरकार में नई-नवेली मुख्यमंत्री नियुक्त की गईं रेखा गुप्ता ने पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार पर अति गंभीर आरोप लगाया है... बीती 23 फ़रवरी रविवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार, भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए सरकारी ख़ज़ाने को ख़ाली करके छोड़कर चली गई है.”... इसके साथ बीजेपी की तेज-तर्रार नेत्री और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की जनता को ये भी आश्वासन दिया कि, “ख़ज़ाना ख़ाली भी हो तो क्या हुआ?... लेकिन, अपने वादों पर हम ख़रा उतरेंगे और दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 25 सौ रुपए का भुगतान किया ही जाएगा... इसमें किसी को भी शक-ओ-सुबह नहीं होनी चाहिए.”...