Bareilly Road Incident: Google Map ने दिखाया गलत रास्ता, पुल से नीचे गिरे और चली गई 3 लोगों की जान!Punjabkesari TV
3 months ago क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप गूगल मैप के सहारे किसी रास्ते पर गए हों फिर रास्ता भटक गए हों...? क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपको कोई रास्ता पता ना हो और उसके लिए आपने गूगल मैप का सहारा लिया हो, और गूगल मैप ने आपको धोखा दे दिया हो...? ऐसा हम इसलिए पूछ रहें है क्योंकि उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों के गूगल मैप पर भरोसा करना भारी पड़ा... और ऐसा भारी पड़ा की उनकी जान ही चली गई... दरअसल, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां सिस्टम की लापरवाही के चलते तीन लोगों की जान चली गई है... कार में सवार तीनों युवक गूगल मैप के जरिये मौत के रास्ते तक पहुंच गए... तीनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे... परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि हादसा जीपीएस के कारण हुआ है...