6 Crores का सोना, Mahakumbh से ‘Golden Baba’ Viral, इतना Gold पहने की बताई ख़ास वजह! Prayagraj MelaPunjabkesari TV
1 month ago Prayagraj Mahakumbh में आकर्षण का केंद्र बने हैं Golden Baba, इतना सोना पहनने के पीछे है खास वजह
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 18 जनवरी 2025: महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) में तप का अभ्यास करने वाले साधु-संत और नागा साधुओं के बीच "गोल्डन बाबा" (Golden Baba) आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जो अपने शरीर पर 6.8 किलोग्राम सोना धारण किए हुए हैं. उनके आभूषणों में सोने की चेन, चूड़ियाँ और देवताओं की मूर्तियों और अन्य धार्मिक प्रतीकों वाले हार शामिल हैं.