National

Gold Price Breaking News: सोने ने बनाया Record, पहली बार 94 Thousand Rupees के पार, कब होगा Cheaper?Punjabkesari TV

1 day ago

Gold & Silver Price 17th April News Update | Commodity Market: सोना कुछ समय से सोने नहीं दे रहा है... 17 अप्रैल को भी गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिसमें सोना 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है... शायद, इसीलिए कहते हैं कि, सोने की चमक और इसके बाजार में बढ़ते दाम कभी कम नहीं होते... घर के बुजुर्ग कहते हैं कि, गोल्ड खरीदने जब भी जाओ तो किसी समझदार शख्स को साथ लेकर जाओ, वो तो ठीक है पर अब घर के बुजुर्गों को बताइए कि, किसी के साथ से ज्यादा जरूरी हो गया है कि, जेब में मोख भर रुपया रख कर ले जाइए...