Kailash Gahlot के इस्तीफे से AAP को कितना नुकसान? Kailash Gahlot Quits AAP Update | BJP | Delhi NewsPunjabkesari TV
2 months ago ख़ुद को अरविंद केजरीवाल का हनुमान बताने वाले कैलाश गहलोत बीजेपी के खेमे में जा बैठे हैं... जबकि, सतयुग में ऐसा नहीं हुआ था... तबसे अनंत तक हनुमान जी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के ही हैं... राजनीति में शब्दों की और चरित्रों की मर्यादा कैसे ख़त्म की जाती है... आप कैलाश गहलोत से समझ सकते हैं... ख़ैर, कैलाश गहलोत ने ना सिर्फ दिल्ली सरकार से बल्कि आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है... आप के खेमे से कैलाश गहलोत के चले जाने को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धर्मयुद्ध से जोड़ दिया है...