National

पूरे परिवार को लील गया Loan Apps का जाल, भारत में कैसे फैल रहा Instant Loan का नेटवर्क? Online FraudPunjabkesari TV

1 year ago

सब कुछ ठीक था... एक छोटा सा परिवार था... घर में आठ साल का बेटा, तीन साल की बेटी और पत्नी थी... लेकिन एक छोटी सी गलती इस परिवार पर इतनी भारी पड़ी कि सामूहिक खुदकुशी करनी पड़ी... जी हां... कहानी कुछ ऐसी ही है...
ये कहानी है भोपाल के भूपेंद्र विश्वकर्मा की... जिन्होंने बीती 13 जुलाई को अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद पत्नी के साथ फांसी के फंदे से झूल गए.... और इस सुसाइड की वजह थी... 17 लाख रुपये कर्ज जो भूपेंद्र विश्वकर्मा को जीने नहीं दे रहा था...