National

दिल्ली: Fortis Hospital के डॉक्टरों का कमाल, 97 साल की उम्र में महिला के बदल दिए घुटनेPunjabkesari TV

1 month ago

97 साल की उम्र में बुजुर्गों से न चला-फिरा जाता है और न ही उनके आगे जीने का कोई भरोसा होता है और तो और उम्र के इस पड़ाव पर आकर दवाएं खिला पाना ही बेहद मुश्किल होता है तो सर्जरी की तो बात ही भूल जाईये लेकिन दिल्‍ली के वसंत कुंज स्थित फॉर्ट‍िस अस्‍पताल के डॉक्‍टरों ने एक 97 वर्षीय महिला के घुटनों की रिप्‍लेसमेंट सर्जरी करके करिश्‍मा कर दिया है।  जी हाँ, 97 वर्षीय महिला बिना किसी सहारे के चलने-फिरने में सक्षम हुई हैं।  दरअसल गंभीर ऑस्टियोआर्थराइटिस से जूझ रही 97 वर्षीय मरीज रेशम देवी पिछले 30 वर्षों से वृंदावन के एक आश्रम में रह रही थीं पिछले साल वह गिर गईं जिसकी वजह से उनके बाएं कूल्हे में फ्रैक्चर और हड्डी खिसकने की समस्‍या हो गई।  शुरू में उनकी कमजोर सेहत को देखते हुए उनका सामान्य उपचार किया गया, लेकिन कूल्हे में लचीलेपन की कमी और दोनों घुटनों में एडवांस्‍ड ऑस्टियोआर्थराइटिस के कारण उन्हें चलने-फिरने में गंभीर दिक्‍कत हो गई।  लिहाजा डॉक्टरों की सलाह पर रेशम देवी ने दोनों घुटनों की रिप्लेसमेंट कराने का फैसला किया।