AAP से इस्तीफा देने के बाद BJP प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पहुंचे पूर्व MLA नरेश यादवPunjabkesari TV
2 hours ago दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों ने पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया। इन सभी ने विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने और पार्टी में भ्रष्टाचार को इस्तीफे की वजह बताया। महरौली से दो बार के विधायक नरेश यादव ने कहा, 'AAP का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था। लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई, बल्कि खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है।' महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने आम आदमी पार्टी छोड़ी और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद वह महरौली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव की चुनावी सभा में पहुंचे और जनता से वोट की अपील की।