National

RJD Leader Tejaswi Yadav का Helicopter Lunch हुआ Famous, नवरात्र के पहले दिन Tejaswi ने खाई मछली?Punjabkesari TV

8 months ago

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान इन दिनों जोरों पर है... तमाम दलों के नेता अपने- अपने उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कर वोट मांग रहे हैं... बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव के दौरान खूब रैलियां कर रहे हैं... इस बीच उन्होंने मंगलवार यानी नवरात्र के पहले दिन अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है... वीडियो में वो हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ लंच करते हुए नजर आ रहे हैं... लंच के दौरान तेजस्वी और सहनी चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते हैं... तेजस्वी कहते हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें 10-15 मिनट का जो भी समय मिलता है उसी दौरान वे लंच कर लेते हैं... तेजस्वी के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं... और अगर बात एक नेता की हो तो इस पर सियासी घमासान कैसे ना छिड़े...