National

Supreme Court on Imran Pratapgarhi FIR: कविता मामले में कांग्रेस सांसद की FIR रद्द, पूरा केस खारिजPunjabkesari TV

2 days ago

भारत के संविधान ने हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है....जो हमारे लोकतंत्र के अधिकार को बताता है... हमें अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने की पूरी अनुमति देता है.... चाहे वह कविता हो... कला हो या फिर स्टैंड-अप कॉमेडी...लेकिन अब सवाल यह उठता है... क्या कभी ऐसा हो सकता है कि इस अभिव्यक्ति पर कोई रोक लगा सके है....हमारे और आप के स्वतंत्रता में कोई क्या किसी कविता या नाटक के कारण हम पर आरोप लगाए जा सकते हैं?.... इस पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने खुलकर बात की है... जो पूरे देश के लिए एक संदेश का भी काम करेगा....चलिए इस वीडियो में समझने की कोशिश करते है कि देश के सर्वोच्च अदालत ने अभिव्यक्ती के आजादी को लेकर क्या कहा? इसके अलावा आगे जानेंगे की सुप्रीम कोर्ट ने किस केस पर सुनवाई करते हुए अभिव्यक्ति आजादी पर टिप्पणी की...