“Freebies” के आने लगे Harmful Effects, Subsidies और रेवड़ी के बोझ से राज्यों पर बढ़ा Financial दबावPunjabkesari TV
4 months ago मुफ्त उपहार, सब्सिडी और रेवड़ी... ये शब्द हमारे देश के लगभग सभी चुनावों में खूब सुनाई पड़ते हैं... राजनीतिक पार्टियों को इनसे गुरेज भी बड़ा है... लेकिन, इनके बिना उनका काम भी नहीं चलता है... पार्टियों का काम चले या न चले... ये तो एक अलग बहस का मुद्दा है... लेकिन, नई बहस ये है कि, जनता को दिए जाने वाले मुफ्त उपहार, सब्सिडी और रेवड़ी के बोझ से राज्यों पर वित्तीय दबाव काफी बढ़ गया है... वित्तीय दबाव बढ़ने से राज्यों की सरकारों की घबराहट को भी स्पष्टत: महसूस किया जा सकता है... क्योंकि, उन्होंने इस बढ़े वित्तीय दबाव से निपटने के लिए उपायों को खोजना भी शुरू कर दिया है... परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं...