National

Actor Manoj Kumar passes away: मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन, एक शानदार दौर का अंत!| BombayPunjabkesari TV

12 hours ago

बॉलीवुड में एक शानदार दौर का अंत हो गया है.. मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का देहांत हो गया है.. मनोज कुमार ने अपनी आखिरी सांसे कोकिलाबेन अस्पताल में ली.. मनोज कुमार की उम्र 87 वर्ष थी..मनोज कुमार काफी समय से लिवर सिरोसिस की बीमारी से जूझ रहे थे.. अभिनेता को  उनकी हालत बिगड़ने के बाद 21 फरवरी 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था..