National

Mumbai Viral Video: मुश्किल में फंसी लग्जरी कार Ferrari तो बचाने आई बैलगाड़ी, वायरल हो रहा वीडियोPunjabkesari TV

4 days ago

समुद्र और रेत के बीच लग्जरी कार खड़ी करना आकर्षक तो लगता है, लेकिन यह कई बार मुश्किल में डाल सकता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में रायगढ़ के रेवदांडा बीच में देखने को मिला, जहां एक फेरारी कैलिफोर्निया टी रेत में फंस गई. यह कार मुंबई से आए दो पर्यटकों के साथ थी, जो बीच पर सुबह के समय घुमने आए थे. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि आखिरकार एक बैलगाड़ी बचाव के लिए आई और फंसी फेरारी को रेत से बाहर निकाला गया.