Jagdeep Dhankhar On Farmers: अब क्यों किसानों को लेकर सरकार पर बरसे Vice President जगदीप धनखड़? BJPPunjabkesari TV
2 months ago जब-जब किसानों की बात आती है... तब-तब रफ़ीक़ शादानी साहब की एक कविता ज़हन में कौंध जाती है कि, “पाखंडी रहें छांव मा, घामे मा जरी हम... जलपान करें नेता, भुगतान करी हम!... भारत के किसानन कै दुरभाग तनी देखौ... गोहूं का धरै दिल्ली, भूसा का धरी हम!”... यक़ीनन आज किसान के पास सिर्फ़ भूसा ही रह जाता है... महंगाई मार देती है... किसी ने क्या खूब कहा था कि, कागजों पर तो हमारा देश हमेशा ओके रिपोर्ट है... लेकिन, ज़मीन की स्थितियां-परिस्थितियां बिल्कुल अलग हैं... क्या कभी आपने सोचा है कि, बार-बार किसान सड़कों पर क्यों उतर रहे हैं?... आप किसानों के मुद्दे का एक बार राजनीतिकरण कर सकते हैं... लेकिन, बार-बार नहीं... क्योंकि, केंद्र में बैठे सत्ताधीश जब तक उनकी बात नहीं सुनेंगे... वो सड़कों पर आते रहेंगे... और ऐसा मेरा नहीं... खुद देश के द्वितीय नागरिक राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मानना है...